थाना प्रभारी को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

\"\"


आगर मालवा। आवेदक रितेश राठोर निवासी कानड ज़िला आगर मालवा ने दिनांक 11/04/2022 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन श्री अनिल विश्वकर्मा को आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की थी कि थाना प्रभारी
कानड़ मुन्नी परिहार उस से दबाव बनाकर सट्टा चलाने का कह रही है ओर इस के लिए हर महीने 20 हज़ार रुपए रिश्वत की माँग कर रही है।
आवेदक की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 25/4/22 को DSP श्री राजकुमार शराफ़ के नेतृत्व में टीम का का गठन कर ट्रैप आयोजित किया गया।
आज दिनांक 25/4/22 को लोकायुक्त उज्जैन की टीम DSP श्री सुनील तालान, TI राजेंद्र वर्मा आरक्षकगण संजय पटेल , सुनील परसाई , नीरज राठोर व इसरार द्वारा थाना कानड़ ज़िला आगर मालवा में आवेदक से 29 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए TI मुन्नी परिहार मैडम को रंगे हाथों पकड़ा गया है। मौके पर अभी कार्यवाही जारी है।
बातचीत के दौरान थाना मुन्नी परिहार थाना प्रभारी कानड़ द्वारा आवेदक से पिछले महीने के बाक़ी 9 हज़ार ओर चालू महीने के बीस हज़ार रुपए के हिसाब से कुल 29 हज़ार की माँग की गयी थी।
आवेदक के अनुसार उसको क़ोरोना लॉकडाउन में गल्ले के व्यापार में नुक़सान होने से उसने वर्ष 2021 में सट्टा चलाया था उसका TI मुन्नी परिहार हर महीने 20 हज़ार रुपए लेती थी। अब सट्टा नहीं खिलाना चाहता लेकिन TI मैडम दबाव बनाकर सट्टा चलवा रही है ओर रिश्वत के रूप में हर महीने 20 हज़ार रुपए माँग रही हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *