दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

\"\"



भोपाल :- पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग सेम ग्लोबल विश्वविद्यालय भोपाल में *एस पी एस एस सॉफ्टवेयर का उपयोग करके अनुसंधान , पुस्तकालय संसाधन और डेटा विश्लेषण* पर दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 12 व 13 मार्च को सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. (प्रोफेसर) सुनील सिंह चंदेल ( मध्यप्रदेश सामाजिक विज्ञान अनुसंधान संस्थान, उज्जैन) , डॉ. शिव सिंधु चौकसे ( पुस्तकालयाध्यक्ष राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ,भोपाल ) एवं रिसोर्स पर्सन विमल त्रिवेदी सह-आचार्य वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय, सूरत ने उपस्थित होकर इस कार्यशाला में अपना प्रमुख योगदान निभाया। प्रोग्राम के सह संरक्षक कुलपति प्रो एन के तिवारी (एसजीयू) , मुख्य सलाहकार सुश्री कोपल सलूजा निदेशक (एसजीयू), डॉ शैलेश जैन रजिस्ट्रार, डॉ मनीषा बाजपेयी डीन मानविकी और कला, डॉ अखिलेश सिंह डीन रिसर्च (एसजीयू) ,संयोजक एवं समन्यवयक डॉ. अशवनी यादव ( सह- प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष – पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग ) (एसजीयू), प्रोग्राम के मीडिया एवं प्रचारक पंकज सोनी प्रदेश महासचिव मन्दसौर (लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन, मध्यप्रदेश) , राष्ट्रीय सलाहकार समिती के डॉ लोकेश्वर सिंह जोधाना (डीन – मंदसौर विश्वविद्यालय , मन्दसौर ) ने उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

आयोजन के समापन समारोह में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर सम्मलित हुई एवं उन्होंने कार्यक्रम की प्रसंसा की साथ साथ उन्होंने भविष्य में इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहे जिससे शोध को बढ़ावा मिलता रहेगा ऐसी अपेक्षा प्रकट की।

\"\"
\"\"
\"\"
\"\"

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *