कन्नौद वन विभाग की बड़ी कार्रवाई सामाजिक कार्यकर्ता की सूचना के आधार पर

\"\"

खातेगांव से इंदौर की ओर जा रहे गीले नीम की लकड़ी से भरा ट्रक MP 20G 9471 वन विभाग की टीम ने पकड़ा । जप्त किए गए वाहन में करीब 10 घनमीटर लकड़ी होगी । लकड़ी खातेगांव के जिया गांव से भरी है । वाहन चालक के पास वाहन का रजिस्ट्रेशन , बीमा एवं लकड़ी परिवहन संबंधित कोई कागजात नहीं होने पर ट्रक को रेंज ऑफिस में खड़ा किया गया । हरे भरे पेड़ को काटकर लकड़ी का परिवहन की जाने की सूचना सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश बिश्नोई को मिली जिस पर जगदीश बिश्नोई ने डिप्टी रेंजर खातेगांव को एवं अन्य अधिकारियों को सूचना देकर उक्त वाहन को जप्त करवाया है । वाहन चालक के पास उक्त हरे भरे पेड़ों की कटाई एवं लकड़ी के परिवहन से संबंधित कोई कागजात नहीं होने पर वन विभाग इस वाहन पर क्या कार्रवाई करता है देखने वाला विषय होगा ।

\"\"

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *