वन विभाग की टीम ने पिकअप वाहन सहित जंगल से 51 नग सागौन चुराकर ला रहे पिता-पुत्र को पकड़ा ।

\"\"

नसरुल्लागंज । लाड़कुई वन परिक्षेत्र के तहत अवैध लकड़ी माफियाओं द्वारा लगातार सागीन की कटाई का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते जंगल के अंदरूनी स में जंगल खाली होते जा रहे हैं। जिसे लेकर वन विभाग में लगातार सचिंग कर रहा है। बीते गुरुवार देर शाम को वन अमले के द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए भिलाई के जंगल से पिकअप वाहन में सागौन भरकर ला रहे पिता-पुत्र को पकड़ने में सफलता प्राप्त की लाड़कुई वन परिक्षेत्र अधिकारी नवनीत झा ने बताया कि मुखबिर द्वारा हमें सूचना दी गई थी कि दो लोग पिकअप वाहन में बड़ी संख्या में सागौन की सिलियों भरकर भिलाई के जंगल से ला रहे है। सूचना के तत्काल बाद अमले ने घेराबंदी करते हुए पिकअप वाहन को सिराली गांव में पकड़ने में सफलता हासिल की। जिसमें जांच के उपरांत पाया कि वाहन में 51 नग सागौन की सियां रखी हुई थी। आरोपियों के द्वारा सिलियां जमाकर उसके ऊपर भूमा भर दिया था। जिससे किसी को शक ना हो कि वाहन में गीभरा हुआ है। वन अमले ने जब वाहन को रोका आरोपियों ने पहले तो गाड़ में अनाज भरा होने की बात कहकर अमले को गुमराह किया, लेकिन वन अमले के पास पुराता सूचना होने पर उन्होंने जब गाड़ी को चेक किया तो भूतो के बोरे के नीचे सागौन की सिलियां जमी हुई थी। जिनकी कीमत 81950 रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी पिता पुत्र है। वन परिक्षेत्र अधिकारी नेकपकड़े गए आरोपियों में विनोद पिता खनाल सोनी व कृष्णदीपपता विनोद सोनी निवासी नागंज के है। दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद विनोद ने अचानक तबीयत खराब कर ली जिससे उसे लाड़कुई अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांच के उपरांत उसे कोई बीमारी नहीं अधिकारी के मुताबिक आरोपी काम करते हुए पकड़ा जाता है ऐसी स्थिति निर्मित होती है। इस संबंध में नव ने बताया कि 51 नग सागीन सिली जो 1.903 घनमीटर है, जिनकी कीमत 81950 रुपए वपिकअप की कीमत 5 लाख 30 हजार रुपए है। नको करयन अमले ने अपनी अभिरक्षा में खड़ा कर राजसात की कार्रवाई प्रस्तावित की हैं।

\"\"

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *