पक्षियों के बसेरे उजाड़ कर पर्यावरण के दुश्मनों ने मुक बधिर छात्रावास में काटे 11 हरे भरे लहलहाते वृक्ष।

\"\"


नीमच 28 दिसंबर 2021 मंगलवार । एक ओर शहर को स्वच्छ, सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदुषण मुक्त बनाने में जुटी हुई सामाजिक सर्व हिताय संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अधिक से अधिक पोधे रोपित कर पेड़ बनाने के कार्य में जुटी हुई है, वहीं कुछ असामाजिक तत्व जो अपने निजी सर्वार्थ की खातिर पर्यावरण को दुषित कर बेजुबान पक्षियों के बसेरे को उजाड़ कर हरे भरे वृक्षों को काट रहे हैं । अवैधानिक पेड़ों की कटाई के संबंध में प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई न होने से शहर में आये दिन कहीं न कहीं भारी भरकम पेड़ों को अवेध रूप से काटा जा रहा है इसी तरह असामाजिक तत्वों द्वारा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच केंट परिसर में अंबेडकर रोड़ से लगी दुकानों के के पिछे शहर के मध्य स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 नीमच की भूमि मैदान में बने मूक बधिर मंद बुद्धि बच्चों के आवासीय छात्रावास परिसर में 6 वर्ष पुराने 20 से 25 फीट ऊंचाई के फलदार छायादार हरे भरे 11 पेड़ जड़ मुल से काटकर आज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी की नीयत से लेकर चले गए हैं ।
संस्था के अध्यक्ष जगदीश शर्मा, सचिव किशोर बागड़ी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के साप्ताहिक अभियान के तहत रविवार दिनांक26 दिसम्बर 21 को प्रातः 8.30 बजे उक्त परिसर में संस्था के संरक्षक नवीन अग्रवाल,रमेश मोरे, दुलीचंद कनेरिया,डॉ राकेश वर्मा, राजकुमार सिन्हा आदि परिसर में संस्था के द्वारा निर्मित की गई संकल्प वाटिका में पौधों के लिए श्रमदान करने पहुंचे तो हरे भरे लहलहाते वृक्षों की जगह परिसर को उजड़ा हुआ पाया गया जिसे देखकर संस्था सदस्यों को भारी दुःख एवं आक्रोश हुआ,जीन छोटे छोटे पोधो को बच्चों की तरह देखभाल कर पेड़ बनाए थे उनको जड़ मुल से बेरहमी पूर्वक काट दिया गया, इसी परिप्रेक्ष्य में, संस्था सदस्यों द्वारा हरे भरे वृक्षों को काटने वाले अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के उद्देश्य से नीमच कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान को एक ज्ञापन सौंपकर तत्काल उचित कार्रवाई का अनुरोध किया गया ।ज्ञापन की प्रतिलिपि नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला कलेक्टर,, पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा अधिकारी आदि को भी भेज कर पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वाले हरे भरे वृक्षों की निर्दयता से कटाई कर बेजुबान पक्षियों के बसेरे को उजाड़ने वालो के विरूद्ध कार्रवाई हेतु ज्ञापन की प्रति दी गई ।शहर के मध्य बीचों बीच शासकीय विद्यालय प्रांगण से इस प्रकार हरे भरे वृक्षों को काटे जाने से, संस्था सदस्यों में भारी आक्रोश है, यदि इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई न होती है तो संस्था द्वारा आंदोलन भी किया जा सकता है । उक्त जानकारी संस्था के प्रवक्ता डॉ राकेश वर्मा द्वारा दि गई है,।

\"\"

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *