नारायणी सेवा ट्रस्ट ने किया
क्षत्राणी संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्योतिसिंह का स्वागत



महिलाओं सशक्ति करण के लिये कटिबद्ध है हम, शिक्षा, रोजगार और एकता ही मूलमंत्र

गजानन्द सुनहरे
इन्दौर। नारायणी सेवा ट्रस्ट ने खजराना गणेश मंदिर पर अखिल भारतीय क्षत्राणी संगठन महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष ज्योतिसिंह ठाकुर का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नारायणी ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष सुदर्शन पाटीदार, उपाध्यक्ष राजेश पाटीदार, दयाशंकर पाटीदार, संदीप चौहान, जितेन्द्र पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित थे। ज्योतिसिंह ठाकुर ने गणेश वंदना करने के बाद कहां कि हमारे महिला प्रकोष्ठ संगठन का काम महिलाओं की मजबूती के लिए तैयार करना है। वहां आर्थिक तौर पर हो, सामाजिक ढांचे पर हो, रोजगार हो इसके लिए संगठन कटिबद्ध है।
प्रारंभ में ज्योतिसिंह का स्वागत नारायणी सेवा ट्रस्ट के राजेश पाटीदार, सुदर्शन पाटीदार और जितेन्द्र पाटीदार ने किया। जितेन्द्र पाटीदार ने बताया कि हमारा संगठन समाज के निचले स्तर पर सफर रहे वर्ग और लोगों के स्वांलम्बन के लिए कार्य कर रहा है। जिसमें शहर के अलावा ग्रामीण और अंचलों में जरूरत मंदों को उनकी आवश्यकतानुसार सुविधा पहुंचना, उनकी समस्याओं के निवारण का प्रयास करना है। इसके लिए हम और हमारी टीम हमेशा उपलब्ध रही है। ज्योतिसिंह ने बताया कि उसके पूर्व भी मेरे द्वारा कई सामाजिक संगठनों के लिए कार्य किया गया है। क्षत्राणी संगठन का गठन दो माह पूर्व हुआ है। इसके लिए संगठन के वरिष्ठ जनों ने मुझे इस योग्य समझते हुए उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है जिसे पूर्ण: निर्वाहण करने के लिए कटिबद्ध हू। मेरा प्रयास रहेगा की संगठन के हर कार्य को अंतिम पंक्ति तक पहुंचा कर पूर्ण करू। हमे नारायणी सेवा ट्रस्ट की आभारी हू जिन्होने मेरा सम्मान किया। उनकी नियुक्ति पर मध्य प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष रजित प्रसाद राय, भगवानसिंह पाटीदार ने भी उन्हें बधाई प्रेषित की। इंदौर लाइव टीवी एक्सप्रेस से गणेश सोनी की रिपोर्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *